Bihar DElEd Entrance Exam 2023: अब डीएलएड प्रवेश परीक्षा 450 अंको की जगह 120 अंको की होगी, Entrance Exam 2023 को लेकर बहुत सारा हुआ बदलाव यहां देखे
Bihar DElEd Entrance Exam 2023:- बिहार बोर्ड द्वारा संचालित डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अब गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग (Negative Marking) नहीं होगी।
साथ ही DElEd Entrance Exam 2023 के लिए बहुत सारा बदलाव किया गया है जो की आप नीचे देख सकते हैं
• अब अभ्यर्थियों को ढाई घंटे में 150 की जगह 120 प्रश्नों के ही उत्तर देने होंगे।
हालांकि उन्हें DElEd Entrance Exam New Pattern में एक सही जवाब के लिए तीन की जगह एक अंक ही मिलेंगे। लेकिन, गलत उत्तर पर पहले की तरह एक अंक नहीं कटेंगे।
• अब डीएलएड प्रवेश परीक्षा 450 अंको की जगह 120 अंको की होगी।
• शिक्षा विभाग ने DElEd Entrance Exam के लिए अहम बदलाव किये हैं। अब प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम अर्हता अंक भी तय किए हैं।
• परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम अंक (Minimum Marks) 35 होगा। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 30 अंक लाना होगा।
Bihar DElEd Entrance Exam 2023 से जुड़ी सभी अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
• वहीं, 12th Annual Exam 2023 में शामिल होने वाले, जिनका परिणाम नहीं आया है, वे भी डीएलएड प्रवेश परीक्षा (DElEd Entrance Exam 2023) में शामिल हो सकेंगे।
• हालांकि Selection के लिए उन्हें Inter परीक्षा में कम से कम 50% अंक लाना होगा। आरक्षित श्रेणी के लिए 5% की छूट मिलेगी।
• साथ ही आपको ये भी बता दें तीसरे राउंड के बाद खत्म होगी सीटों की बाध्यता, खाली रह गयी सीटों पर किसी भी संकाय के अभ्यर्थियों का Admission हो सकेगा, जो अपनी Category में शेष बचेंगे।