BRABU UG & PG Admission 2023: यूजी पीजी में नए सत्र के लिए अप्रैल से शुरू होगा आवेदन
BRABU UG & PG Admission 2023:- बिहार वीवी (BRABU) में स्नातक के नए सत्र 2023-26 और पीजी के सत्र 2022-24 के लिए 1 April, 2023 से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
यह BRABU को उम्मीद है कि इस वर्ष CBSE 12वीं के परिणाम भी समय पर जारी होंगे। ऐसे में विवि ने अपना Admission Calendar तैयार करना शुरू कर दिया है। विवि की ओर से तीन बार ही Merit List जारी होगी।
बावजूद सीटें बचती हैं तो एक बार Sport Admission का विकल्प मिलेगा। जून तक नामांकन प्रक्रिया हर हाल में समाप्त हो जाएगी।
साथ ही आपको ये भी बता दें Bihar School Examination Board- BSEB की तर्ज पर अब BRABU में नामांकन प्रक्रिया होगी। विवि के स्नातक (UG) कोर्स में नामांकन के लिए स्टूडेंट्स को आवेदन में अब 10 College का विकल्प दिया जाएगा।
छात्र एडमिशन के लिए 3 विषयों का चयन कर सकेंगे। इसमें उन्हें अपनी प्राथमिकता बतानी होगी।
पहले और दूसरे स्थान की प्राथमिकता वाले विषयों की Merit List में अगर स्टूडेंट्स का नाम नहीं आता है तो तीसरी प्राथमिकता के लिए उसका चयन होगा।