Inter Exam 2023: इंटर परीक्षा के दूसरे दिन सौ परीक्षार्थी निष्कासित, 5 फर्जी धराए, यहां देखे जिलावार सूची
Inter Exam 2023: इंटर परीक्षा के दूसरे दिन ( Second Day ) गुरुवार को भौतिकी विषय की परीक्षा हुई।
इस दौरान राज्य भर से सौ परीक्षार्थी निष्कासित हुए। वहीं पांच फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये।
जिलावार निष्कासित हुए परीक्षार्थी की सूची
• समस्तीपुर से 24,
• सारण से 14,
• गोपालगंज से 13 और
• नालंदा से 12 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया।
नालंदा से 3, भोजपुर और सुपौल जिला से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया।